जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दिखाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नयी कर प्रणाली के बारे में लोगों के हित से जुड़ी राय स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के अधिक दौरों के बारे में सिंह ने दावा किया कि वह जितना अधिक दौरा करेंगे, भाजपा वहां औरमजबूत होगी क्योंकि उससे कांग्रेस नेतृत्व के खोखलेपन का पदार्फाश हो जाएगा। गुजरात में अगले महीने चुनाव होना है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ह्यह्यहमें किसी की राय स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है क्योंकि यह लोगों के फायदे के लिए है। इसलिए सबके विचारों का समान रूप से स्वागत है। सिंह पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की एक टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब दे रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार अगले महीने होने वाले गुजरात चुनाव के कारण विपक्ष और विशेषज्ञों की सलाह पर ध्यान देने के लिए मजबूर होगी।