नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला, उसे अब विपक्षी दल सुनामी के तौर पर देख रहे हैं। यह सुनामी भी ऐसी कि विपक्षी नेताओं को यह साफ नजर आने लगा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भी यह सुनामी बरकरार रहेगी। लिहाजा उन्होंने स्पष्ट संदेश किया कि आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई को छोड़कर वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनावों की तैयारी अभी से शुरू कर दो। जी हां यह संदेश देने वाले है जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला। उमर ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को जो परिणाम सामने आए, उसके बाद टवीट किया। उन्होंने लिखा कि यूपी में भाजपा के नाम की सुनामी देखने को मिल रही है। इसे एक छोटे से तालाब से उठी लहर समझने की भूल न करें। सभी विपक्षी पार्टियां वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को भूल जाएं और वर्ष 2024 के आम चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। पूरे देश में न कोई ऐसी पार्टी है और न ही कोई ऐसा नेता, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला कर सके। 2019 के आम चुनाव भाजपा को चुनौती देने वाली पार्टी भी सामने नहीं है। लिहाजा विपक्ष को अब केवल आलोचना करने के बजाय एक सकारात्मक विकल्प के तौर पर रणनीति बदलने होगी और मतदाताओं के बीच जाना होगा। पंजाब, गोवा और मणिपुर के चुनाव परिणामों ने यह संदेश जरुर दिया है कि भाजपा अपराजित पार्टी नहीं है। एक वैकल्पिक एजेंडे के तौर पर काम करना होगा।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY