kalayugee
murder

जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर के नजदीक सांगानेर में मंगलवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर मदन मोगरा (बागड़ा) की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने मदन मोगरा की कनपटी पर गोली मारी, साथ ही धारदार हथियारों से भी हमला किया। हमलावर कौन थे और हमला क्यों हुआ, इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है। सांगानेर पुलिस के मुताबिक हमला सांगानेर में बक्सावाडा के पास चंदलाई नहर के पास हुआ है। सुबह साढ़े ग्यारह बजे मदन मोगरा मोटर साइकिल पर अकेले ही वहां से गुजर रहे थे, तभी किसी ने पीछे से maden-mogra-murder-porpetty-dealer-jaipurआकर उनकी सिर पर गोली मारी, जो कनपटी के पास लगी। हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया है। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मदन मोगरा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मदन मोगरा की सांगानेर, बगरु में अच्छी सामाजिक पहचान थी और वे कांग्रेस से भी जुड़े हुए थे। पुलिस हत्या के पीछे किसी तरह की रंजिश मान रही है। इस बारे में उनके बेटों, परिजनों और साथियों के बारे में पड़ताल कर रही है कि हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है। उधर, मदन मोगरा की हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके और उनके घर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमें गठित करके हमलावरों की तलाश में भेजी है।

LEAVE A REPLY