जयपुर। महिपाल मकराना ने जेल से छूटने के बाद एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वे समाज से अपील करते नजर आ रहे हैं। कि समाज को एक रहना होगा। अगर समाज एक हो जाए तो फिर समाज की हर मांग को सरकार को पूरा करना होगा। उन्होंने उदाहरण दिया कि पदमावती फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने के मामले में भी मैंने समाज बन्धुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकिर खड़ा था। जब राजघराने पर संकट आया तब भी समाज के लोग एकजुट होकर राजघराने के पक्ष में आए जिससे सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।

ऐसा ही उदाहरण उन्होंने आनंदपाल एनकाउंटर मामले का दिया। उन्होंने कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने के लिए पूरा राजपूत समाज एकजुट हुआ। और इसके आगे सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ी। मैंने भी इस आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई तथा एक माह तक जेल में रहा। मैंने अपनी तरफ से समाज के लिए बलिदान दिया। यह बलिदान चाहे एक माह का हो या एक दिन का या एक साल का। मेरी सभी समाज बन्धुओं से अपील है कि एकजुट रहो और साथ रहो तो फिर किसी की ताकत नहीं जो हमें कमजरो सम­ा सके। क्योंकि एकता में ही शक्ति है।

LEAVE A REPLY