नई दिल्ली। लॉस ऐंजलिस के डॉल्बी थियेटर में भारी चकाचौंध के साथ आयोजित 89वें ऑस्कर समारोह में ला ला लैंड ऑस्कर में पूरी तरह छाई रही। एक प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म को 6 कैटिगरी में अवॉर्ड दिए गए। वहीं विनर फिल्म का अवॉर्ड मूनलाइट के नाम रहा। समारोह के दौरान हॉलिवुड के सितारों का पूरी तरह जलवा ही छाया रहा। समारोह की शुरुआत जस्टिन टिम्बरलेक ने कैन्ट स्टॉप द फीलिंग गीत गाते हुए की। टिम्बरलेक के गीतों की धुनों के बीच हॉलिवुड सितारे जमकर थिरके। शो के होस्ट जिमी किमेल ने मंच पर अपनी प्रतिभा से सभी को कायल बना दिया। वहीं मेरिल स्ट्रिप को उनके 20वें नॉमिनेशन और सिनेमा जगत में शानदार योगदान के लिए स्टैडिंग ओवेशन दिया गया। आयोजन के दौरान एक बड़ी चूक भी सामने आई। जब गलती से बेस्ट फिल्म की घोषणा मूनलाइट की जगह ला ला लैंड की कर दी गई। बाद में भूल सुधार करते हुए विनर रही फिल्म मूनलाइट का नाम लिया गया। ऑस्कर समारोह के दौरान बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल के लिए ला ला लैंड के लिए ऐमा स्टोन, बेस्ट एक्टर इन लीड रोल के लिए मैनचेस्टर बाय द सी के लिए केज़ी ऐफ्लेक, बेस्ट डायरेक्टर-ला ला लैंड के लिए डैमियां शेजेल, बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले-मूनलाइट के लिए बेरी जेकिन्स और टैरेल ऐल्विन मैकक्रैनी, बेस्ट ऑरिनल स्क्रीन प्ले-मैनचेस्टर बाइ द सी के लिए केनिथ लॉनगैज्न, बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग-ला ला लैंड के सिटी ऑफ स्टार्स (जस्टिन होहविट्स, बेंज पासेक और जस्टिन पॉल), बेस्ट ऑरिजनल स्कोर-ला ला लैंड के लिए जस्टिन होहविट्स, बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म-असगर फरहादी की द सेल्समैन, बेस्ट एक्टर इन सपॉटिंग रोल (मेल)-मूनलाइट के लिए महेरशला अली को दिया गया। अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं।

LEAVE A REPLY