Mandhata Balaji

जयपुर/कोटा: बूंदी में मंधाता बालाजी मंदिर में पूजा करने के प्रयास को पुलिस ने आज विफल कर दिया और इस दौरान करीब 15 व्यक्ति घायल हो गए।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में लोगों को मालनमासी बालाजी मंदिर से मीरा गेट चौराहे के रास्ते पहाड़ी के ऊपर चढ़ने से रोकने के लिए लाठीचार्ज किया।करीब 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमें दो साधु शामिल थे जो कि कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे थे।कोटा के मंडल आयुक्त ने आगे किसी दिक्कत को रोकने के लिए बूंदी जिले में तीन जनवरी तक सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।

हिंदू महासभा और कुछ अन्य संगठनों ने इससे पहले एक जनवरी को मंधाता बालाजी मंदिर में पूजा का आह्वान किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात में धारा 144 लगा दी और मंडल आयुक्त ने 31 दिसम्बर सुबह छह बजे से दो जनवरी को सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया।पुलिस अधिकारियों ने घायल और हिरासत में लिये गए लोगों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की।

LEAVE A REPLY