अजमेर। बिजयनगर थाना क्षेत्र के हनुतिया गांव में सोमवार को कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला और हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बिजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे की खबर फैलने से पूरे गांव में मातम पसर गया।
सोमवार को हनुतिया गांव निवासी 40 वर्षीय गुलाबी कांठा और 19 वर्षीय मीना घर से कुछ दूर खेत के पास बने कुएं से पानी निकालने के लिए गए थे। 19 वर्षीय मीना कुएं से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वह कुएं में जा गिरी। बेटी की चीख सुनते ही महिला गुलाबी उसे बचाने के लिए पहुंची तो मां का भी पैर फिसल गया और वह भी कुएं में डूब गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिजयनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाने के एएसआई घनश्याम मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। एएसआई घनश्याम मीणा ने बताया कि कुएं में डूबने से हनुतिया गांव निवासी गुलाबी कांठा (40) पत्नी गोपाल और बेटी मीना (19) पुत्री गोपाल की मौत हो गई। उनके शव मोर्चरी में रखवाए गए और मामले की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों के मोर्चरी में पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। मामले में जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY