जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक कैलाश वर्मा ने अपने संबंधों का गलाघोंट अपनी मां नाथी देवी (58) और पत्नी संतोष (30) को मौत के घाट उतार दिया। शहर के आगरा रोड स्थित खंडेलवाल नगर में घटे इस हत्याकांड के पीछे जो कारण सामने आए, वे पूरी तरह चौंकाने वाले ही रहे। पुलिस पूछताछ में कैलाश ने बताया कि उसकी पत्नी संतोष पढ़ी लिखी नहीं थी और वह उसे पसंद भी नहीं करता था। वह उसकी कॉलेज गर्लफ्रेंड से संपर्क में था। वह उससे शादी भी करना चाहता था। यही वजह रही कि शादी के तीन साल तक उसने संतोष से संबंध भी नहीं बनाए। वह 10 दिन पहले से ही वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी के चलते वह 10 दिन से स्कूल भी नहीं गया। हालांकि उनके विवाह को पंद्रह साल पूरे हो चुके थे और उनके एक 10 वर्ष का पुत्र कियोन भी था। इसके उपरांत भी कैलाश ने संबंधों को तरहीज नहीं दी। अपनी मां नाथी देवी को इसलिए मारा डाला, क्योंकि उसने ही संतोष से कैलाश का विवाह कराया था। जिससे वो नाखुश था। पुलिस ने बताया कि कैलाश का विवाह 2002 में संतोष से हुआ। एमए-एसटीसी शिक्षित कैलाश वर्ष 2012 में सरकारी स्कूल में शिक्षक गया। तभी वह उसकी मां और पत्नी से खफा रहने लगा। बीते तीन साल तो उसने दोनों से ही मधुरता पूर्वक बात तक नहीं की।
-यूं दिया हत्याकांड को अंजाम
कैलाश ने षडय़ंत्रपूर्वक हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात की रात उसने पत्नी संतोष पर खुलकर प्रेम लुटाया। रातभर उसके पास रहा तो संबंध भी बनाए। जबकि इससे पहले वे दोनों अलग-अलग ही सोते थे। रात करीब दो बजे उसने मौका देख संतोष पर चाकू से हमला कर दिया। जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसने संतोष का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह इत्मिनान से सो गया।
-भजन करते समय घोंपा चाकू
इधर संतोष की हत्या करने के बाद तड़के 5 बजे वह नींद से जागा। उसने मां नाथी देवी को भी मौत के घाट उतारने की सोची और उसके कमरे की ओर लपका। जब वह नाथी देवी के पास गया तो वह आंख मूंद कर भजन कर रही थी। जबकि उसे पिता बाबूलाल (62) आधा घंटे पहले ही घर से डयूटी के लिए निकले थे। सही मौका जानकर उसने नाथी देवी के पेट में चाकू घोंप दिया। साथ ही उसका भी गला दबा हत्या कर डाली। फिर जाकर सो गया। सुबह 8 बजे घर पर लूट होना बहाना बनाकर हल्ला मचाया और लोगों को बुला लिया।
-यूं धरा गया कैलाश
दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचें और पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को कैलाश ने बताया कि लूटेरों ने अलमारी तोड़ सामान लूटा व दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए, लेकिन एक भी साक्ष्य उसके बताए अनुसार नहीं मिला। न अलमारी के ताले टूटे मिले न सामान बिखरा मिला। वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। बाद में पुलिस को उसकी टी-शर्ट पर खून लगा मिला व बदन पर खरोंचों के निशाने मिले। इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारा राज उगल दिया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।