Mother bathed her children and woke up, got dead
अलवर में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत, पुलिस को हत्या का संदेह 
जयपुर। राजस्थान के अलवर में फिर मासूम बच्चों पर जानलेवा कहर बरपा है। अलवर के भिवाड़ी में दो मासूम भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। स्वस्थ बच्चों की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे। घर में उनके परिजन भी नहीं मिले। इससे कई तरह की बातें और संदेह जताए जाने लगे। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया है। यह घटना भिवाड़ी के जोडिया मेव गांव में हुई। एक मकान में दोनों भाई-बहन मृत मिले थे। भाई समुदीन चार साल का था तो बहन रीबा दो साल की बताई जाती है। दोनों के शव पलंग पर थे। वहां मौजूद एक परिजन ने पुलिस को बताया था कि बच्चों की मां ने दोनों को नहलाकर सुलाया था।
बाद में उन्हें जगाने गई तो वे मृत मिले। हालांकि पुलिस और लोगों को यह बात हजम नहीं हो पा रही है कि नहाने से उसकी मौत हो सकती है। यह भी सवाल है कि ऐसी क्या जल्दी थी कि सर्दी में सुबह बच्चों को नहलाने की। जबकि वे स्कूल भी नहीं जाते थे। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही वहां लोग जमा हो गए थे। तरह-तरह की बातें होने लगी। कोई प्रेम प्रसंग में हत्या करने की कह रहा था तो कोई जादू-टोने की बात कह रहा था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही बच्चों की मौत पर से पर्दा उठ पाएगा। उधर, बच्चों के माता-पिता व अन्य परिजन घटना के बाद से फरार बताए जाते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी अलवर में पांच बच्चों और उनके पिता की दर्दनाक हत्या ने मानवता को तार-तार कर दिया था। इस हत्याकांड को अंजाम देने में बच्चों की मां व उसके प्रेमी ही शामिल थे। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY