बाड़मेर। जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राणासर गांव में शुक्रवार को एक शिक्षक ने बेरहमी से अपनी मां-पत्नी सहित दो पुत्रियों की हत्या कर दी। चारों की हत्या करने के बाद वह धोरीमन्ना थाने पहुंचा और आत्म समर्पण कर दिया। इस लोमहर्षक वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। पुलिस अधीक्षक, डिप्टी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी अनुसार राणासर गांव निवासी शिक्षक राणाराम शुक्रवार सुबह पुलिस थाना धोरीमन्ना पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां-पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी है। पुलिस के लिए यह झकझोर देने वाली स्थिति थी। राणाराम को तुरंत थाने में बैठाया और पुलिस अधिकारी व जाप्ता मौके पर पहुंचा।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई। पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर हत्या के कारण जान रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्रथम दृष्टया इसको पारीवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने अभी किसी भी कारण की पुष्टि नहीं की है।