Motorcycle bomb blast

बैंकॉक : थाईलैंड के याला शहर में आज सुबह एक मोटरसाइकिल बम विस्फोट में तीन लोग मारे गये और 19 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि उग्रवाद से प्रभावित मुस्लिम बहुलता वाले इस इलाके में पिछले कई महीनों में यह पहला हमला है।

पहचान गुप्त रखने का अनुरोध करते हुए पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘संदिग्ध ने याला में सुअर का मांस बेचने वाली एक दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी की…. इसमें हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गये और 19 अन्य घायल हो गये।’’

LEAVE A REPLY