Padmavati

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आज हरियाणा पुलिस से राज्य भाजपा के नेता से जुड़ी उन रिपोर्टों पर गौर करने को कहा है जिनमें उन्होंने फिल्म ‘‘पद्मावती’’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। राज्य भाजपा के प्रमुख मीडिया समन्वयक सूरजपाल अमू ने कथित तौर पर दीपिका और संजय लीला भंसाली के सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह को भी धमकी दी है।

हरियाणा के डीजीपी को भेजे एक पत्र में आयोग ने उनसे ‘‘मामले में तत्काल गौर’’ करने को कहा। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने अमू की टिप्पणियों की मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि वह ‘‘ऐसे अनावश्यक और गैरकानूनी बयानों पर सख्त रूख अपना रहा है।’’ अमू ने कथित तौर पर कहा है कि भंसाली और दीपिका का सिर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा तथा ऐसे करने वाले के परिवार का भी ख्याल रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY