इसमें कहा गया है कि एक समझौता ज्ञापन के तहत ईपीआईसी-इंडिया और क्लाइमेट पार्लियामेंट ऊर्जा और पर्यावरण चुनौतियों का सामना करने के लिए भारतीय सांसदों के क्षमता निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के रीति पाठक, राकेश सिंह और संजय जायसवाल, बीजद के कलिकेश एन सिंह और प्रभात कुमार सिंह, कांग्रेस के विन्सेंट पाल, राकांपा की वंदना चव्हाण और तृणमूल कांग्रेस के विवेक गुप्ता भी शामिल थे। सांसदों ने विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों से मुलाकात की। कलिकेश एन सिंह ने कहा कि यह एक बेहतरीन अनुभव रहा और जिस प्रकार के साक्ष्य आधारित शोध हो रहे हैं, उसे देखना काफी अच्छा रहा।
नयी दिल्ली: भारत की विविध ऊर्जा चुनौतियों के समाधान में तेजी लाने के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान सुगम बनाने की खातिर विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के एक दल ने एक अमेरिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया। छह राज्यों के सांसदों के दल ने 28 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच शिकागो विश्वविद्यालय का दौरा किया। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरे का मकसद भारत की विविध ऊर्जा चुनौतियों के समाधान में तेजी लाने के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान सुगम बनाना था। इस यात्रा की मेजबानी शिकागो विश्वविद्यालय में एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (ईपीआईसी-इंडिया) और ‘‘क्लाइमेट पार्लियामेंट’’ ने की थी।