लखनऊ। यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली शिकस्त को लेकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह दर्द एक बार फिर छलका। इस बार उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव को ऐसा करारा जवाब दिया कि सपा के कुनबे में एक बार फिर खलबली मचना तय माना जा रहा है। मैनपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम ने अपना दर्द समर्थकों के बीच साझा करते हुए कहा कि जो अपने बाप का नहीं हो सका वह किसी का सगा हो भी नहीं सकता। मैंने अखिलेश को सीएम बनाया। पुत्र मोह में आकर इतना बड़ा त्याग किया। बदले में अखिलेश ने क्या क्या और क्या दिया? मेरा इतना अपमान तो कभी हुआ नहीं। वो मेरा साथ कभी नहीं निभा पाया। ऐसे में जो अपने पिता का नहीं हुआ वो किसी का हो भी नहीं सकता। मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने तो अपने चाचा शिवपाल के साथ ठीक नहीं किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी मुलायम अपने पुत्र अखिलेश यादव पर बरस चुके हैं। लेकिन मैनपुरी में उनका यह रुप अन्य दिनों के मुकाबले कहीं रोष भरा नजर आया।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।