नई दिल्ली। यूपी में मतदान की तिथि 11 फरवरी नजदीक आने के साथ ही सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का पुत्र मोह आखिरकार जाग ही गया। मुलायम ने अपना रुख बदलते हुए कहा कि परिवार में उनका कोई विवाद नहीं है। अखिलेश ही यूपी के सीएम होंगे। जल्द ही प्रचार शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले मुलायम प्रचार को लेकर अलग-अलग बयान दे चुके हैं। जिसमें वे कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करने, 9 फरवरी से शिवपाल के समर्थन में जसवंत नगर से प्रचार करने करने की बात कही थी। संसद परिसर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि न अमर सिंह नाराज है और ना ही शिवपाल। किसी से नाराजगी नहीं है। इधर रामगोपाल यादव ने हाल ही एक फरवरी को कहा था कि कहा प्रचार कोई भी करें। इससे क्या फर्क पड़ता है। वैसे शिवपाल समर्थक प्रत्याशी पूरे प्रदेश में जीत नहीं पाएंगे। वहीं इटावा में आयोजित जनसभा के दौरान शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी।