मुम्बई : मुम्बई निकाय प्रशासन ने लोअर परेल इलाके में एक पब की छत पर आग लगने की घटना के बाद कार्रवाई करते हुए रेस्त्रों में अवैध निर्माण को ढ़हाना शुरू कर दिया है। लोअर परेल इलाके में स्थित एक पब की छत पर कल आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कमला मिल्स परिसर में लगी आग की घटना के बाद कम से कम पांच भोजनालयों और रेस्त्रों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने कमला मिल्स में दो रेस्त्रों ‘स्काईवियू कैफ’ और ‘सोशल’ की ‘‘अवैध छतों’ को ढ़हा दिया और इसी क्षेत्र में रघुवंशी मिल्स में ‘प्रणय’, ‘फयूमेस’ और ‘शीशा स्काई लांज’ के अतिक्रमण को हटा दिया है। अधिकारी ने बताया कि अंधेरी में भी कुछ रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बीएमसी के प्रवक्ता राम दोतोंदे ने बताया, ‘‘हमने कई टीमों का पहले ही गठन किया था और अवैध निर्माण की शिकायतें मिलने के बाद ये टीमें होटलों एवं रेस्तरां के बारे में सूचना एकत्र कर रही हैं। कई वार्ड अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे है और इस तरह के अवैध निर्माण को ढ़हा रहे है।’’