Celebrated 63rd Birthday of Panchayatiraj and Rural Development Minister Rajendra Rathod as a Resolution Day in his constituency Churu.
Celebrated 63rd Birthday of Panchayatiraj and Rural Development Minister Rajendra Rathod as a Resolution Day in his constituency Churu.

चूरू। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का 63वां जन्मदिवस उनके विधानसभा क्षेत्र चूरू में संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में चूरू जिले को कांग्रेस विहीन करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गलती से उप चुनाव जीत लिये तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लग गये। भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में राजे के नेतृत्व में फिर सरकार बनायेगी। राठौड़ ने इस अवसर पर अपने सखा डाॅ. दिगम्बर सिंह को भी याद किया। उन्होंने फिल्म याराना का ’तेरा जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’ गीत के साथ डाॅ. सिंह को श्रद्धांजलि दी। चूरू के जोहरी सागर में आयोजित इस संकल्प दिवस में हजारों लोगों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस रूपी पेड़ अब सूख गया है।

इसे अब भाजपा का कार्यकर्ता हरगिज हराभरा नहीं होने देगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा राजेन्द्र राठौड़ विकास पुरूष है जिन्होंने चूरू के विकास के लिए अपना जीवन खपा दिया। चूरू का मेडिकल काॅलेज और नेचर पार्क जैसे कई काम राठौड़ ने चूरू के लिए किए। आज चूरू की पहचान में राठौड़ का बड़ा नाम और बड़ा काम शामिल है। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने चूरू विधानसभा क्षेत्र में 10 किसान पथों की घोषणा की। इस अवसर पर देव स्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा भी मौजूद थे। राठौड़ ने संकल्प दिवस के अवसर पर जन संघ समय के वयोवृद्ध नेताओं का भी सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY