Lalu Prasad

नई दिल्ली। बिहार में बीस महीने पुराना महागठबंधन बिखर गया है। सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। लालू प्रसाद यादव ने एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार पर कई संगीन अपराधों की धाराओं में केस चल रहे हैं। उन पर हत्या के केस है। अपने चुनावी हलफनामे में नीतीश कुमार ने खुद स्वीकारा है कि धारा 302 और 307 के केस चल रहे हैं। इन केस में नीतीश कुमार को उम्रकैद की सजा भी हो सकती है।

लालू यादव ने नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने पर कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले कहा था कि वे मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे। अब नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी में सेटिंग हो गई है। लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन नीतीश कुमार के अकेले का नहीं था, बल्कि उसमें दो दल अन्य भी है। हम बिहार में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहते हैं। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के अलावा तीसरे को सीएम बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच खासकर सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच गहरी खाई हो गई। तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग उठने पर लालू प्रसाद यादव ने इसका पुरजोर विरोध किया।

LEAVE A REPLY