जयपुर। राजस्थान के कोटा शहर में पुलिस मारपीट को लेकर हुई घटना की गुत्थी सुलझा ही रही थी कि उसके हाथ एक बड़ी सफलता लग गई। पुलिस ने शहर में 10 माह पुराने एक ब्लाइंड मर्डर से राजफाश किया। जिसमें आरोपी ने अपने दोस्त को शिवपुरी ले जाकर पहले तो शराब पिलाई, बाद में उसे गोलियों से भून दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी को नामजद तक नहीं कर पाई थी।
-मारपीट का दर्ज हुआ था मामला
पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त को यादवों के मोहल्ले, गुमानपुरा निवासी 50 वर्षीय वकील हेमराज जाटव संगम होटल संगम होटल की गली में जैन किराना से सामान लेने गया था। उसी दौरान उसके पड़ोसी गौरव उर्फ गोरु उर्फ जितेन्द्र यादव से झगड़ा हो गया। इस पर गौरव ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। तभी हेमराज के दोस्त वहां आए, जिससे वह मौके से भाग गया। मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने गौरव को वल्लभबाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
-लापता दोस्त के बारे में पूछा तो आया पसीना
पुलिस ने बताया कि श्रीपुरा कोलीपाड़ा निवासी खातून बानो ने 5 जनवरी को अपने बेटे अजरुद्दीन (28) की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा अजरुद्दीन 2 माह से लापता है, जो वल्लभबाड़ी में रहता था। वहीं काफी तलाश के बाद भी पुलिस को 8 माह से अजरुद्दीन का कोई सूराग नहीं मिला। जांच में पुलिस को पता चला कि गौरव अजरुद्दीन का दोस्त है। इस पर गौरव पकड़ में आया तो पुलिस ने उससे अजरुद्दीन के बारे में पूछा कि तुम्हारा दोस्त कहां है? इस पर गौरव सकपका गया। तभी पुलिस का शक गहरा गया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अजरूद्दीन को उसने ही मारा था।
-खास दोस्त बन गए दुश्मन
पुलिस ने बताया कि गौरव ने स्वीकारा कि अजरुद्दीन उसका अच्छा दोस्त था। अजरुद्दीन ने अक्टूबर 2016 में गौरव को एक काम बताया कि शिवपुरी में उसके मकान पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है, जिसको मारना है। जिस पर गौरव तैयार हो गया। 2016 में दीपावली से कुछ दिन पहले अजरुद्दीन शराब के नशे में गौरव के घर गया और 2 हजार रुपए मांगे। तभी दोनों झगड़ा हो गया और उसने गौरव से मारपीट कर गाली-गलौच की। जिसके चलते गौरव की उससे रंजिश हो गई।
-सिर में दाग दी गोली
3 नवंबर 2016 को गौरव अजरुद्दीन को मकान का कब्जा छुड़ाने के लिए कहकर उसकी पिस्टल व 4 कारतूस लेकर बाइक से शिवपुरी गए। जहां रास्ते में उसने अजरुद्दीन को जमकर शराब पिलाई। रास्ते में उल्टी का बहाना करके बाइक की रफ्तार धीमी करवाई और उसके सिर में पीछे से गोली मार दी। बाद में उसके शव को सड़क किनारे नाले में पटका कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस इस मामले को अब तक नहीं खोल पाई थी।