जयपुर. जहर देकर सास की हत्या करने का मामला सामने आया है। बहू पर आरोप है कि उसने भिंडी की सब्जी में जहर मिलाकर सास को दी थी, जिससे मौत हो गई। मालवीय नगर थाने में मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुर ने बहू सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के पति का आरोप है कि गेहूं में रखने वाली दवाई (जहर) निकालकर बहू ने सब्जी में मिलाकर सास को दिया था। बहू ने अपने परिवार के साथ इसकी प्लानिंग की। घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बहू बगल के प्लाट में कुछ फेंकते हुए दिखाई भी दे रही है। अगस्त 2022 में हुई इस घटना की एफएसएल रिपोर्ट 9 जनवरी 2023 को सामने आई है। मामले की जांच कर रहे मालवीय नगर थाने के एसएचओ ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में भी जहर से मौत होना सामने आया है। एसएचओ हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी अशोक कुमार मीना(63) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह भारतीय रेलवे से इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं। अपनी पत्नी चन्द्रकला (60), बेटे राहुल कांवट (35) और बेटी वंदना कांवत (32) के साथ रहते थे। साल 2009 में बेटी वंदना की शादी हो गई। दो मंजिला मकान में दंपती बेटे राहुल के साथ रहने लगे। दिसम्बर 2017 में राहुल की शादी कठूमर अलवर निवासी सरोज (28) से हुई। अशोक ने बताया कि शादी के बाद से ही बहू सरोज पति और सास से झगड़ा करती थी। अपने मां-बाप ढकेली-रमेश चंद और भाई रिंकू को बुलाकर भी झगड़ती थी। कोर्ट केस कर जेल में बंद कराने की धमकियां देती थी। अक्टूबर 2018 में पोते नैतिक के जन्म के बाद भी झगड़े बंद नहीं हुए। करीब दो साल से लगातार झगड़े से परिवार परेशान होता रहा। दिसंबर 2020 में ससुर रमेश ने घर आकर दामाद और बेटी को घर की पहली मंजिल पर बने पोर्शन में शिफ्ट करवा दिया। इसके बाद 7 दिन के लिए बेटी को अपने साथ ले जाने की कहा। करीब 2 महीने तक नहीं लौटी तो 16 फरवरी 2021 को अशोक खुद जाकर बहू सरोज को घर लेकर आए। इसके बाद उसने दोबारा परिवार से झगड़ना शुरू कर दिया। 5 दिन बाद ही पति को धमकाया कि अबकी बार लास्ट चांस लेकर आई हूं।

LEAVE A REPLY