बाड़मेर. बालोतरा में रुपए के लेन-देन को लेकर जेठ ने छोटे भाई की पत्नी का कुल्हाड़ी मारकर मर्डर कर दिया। बचाव में आए भाई और उसकी पत्नी पर भी चाकू से वार कर दिए। दोनों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। मृतक महिला का पति सऊदी अरब में ऊंटबाड़े में जॉब करता है। मामला जिले के गिड़ा थाना इलाके की मदों की ढाणी रेतऊ गांव का है। घटना शुक्रवार रात 9 बजे हुई। गिड़ा थाना इंचार्ज देवाराम ने बताया- थाना इलाके के रेतऊ गांव में रहने वाले साखर खान पुत्र पीर खान ने शुक्रवार रात 9 बजे पैसे के लेन-देन में छोटे भाई पप्पू खान की पत्नी जरीना (28) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पप्पू सऊदी अरब में जॉब करता है। साखर खान, पप्पू खान, रोशन खान उर्फ हनीफ और बाबू खान चार भाई हैं। इसमें साखर भाइयों में सबसे बड़ा है। चारों भाइयों के रेतऊ गांव में अलग-अलग मकान हैं। पप्पू खाना की पत्नी जरीना अपने 3 बच्चों के साथ रहती है। शुक्रवार रात जरीना के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तो तीसरा भाई हनीफ और उसकी पत्नी मदीना भाभी को बचाने दौड़े। साखर और उनके परिवार के अन्य लोगों ने हनीफ और मदीना पर भी हमला कर दिया। हमले में जरीना, हनीफ और मदीना बुरी तरह घायल हो गए। शोर-शराबा सुन पड़ोसी भी पहुंचे। उन्होंने बीच बचाव किया। तीनों को गांव वाले गिड़ा हॉस्पिटल ले गए, जहां जरीना ने दम तोड़ दिया। हनीफ और मदीना को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया गया। गिड़ा थाना इंचार्ज देवाराम ने बताया- झगड़े की सूचना पर पुलिस रेतऊ गांव पहुंची। हनीफ ने साखर समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दी। सभी 6 लोगों को डिटेन कर लिया है। जरीना के पीहर के लोगों को घटना की सूचना दे दी है। शव को गिड़ा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हनीफ व मदीना का जोधपुर में इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY