पाकिस्तान. भारत में आतंकी हमले कराने वाले लश्कर ए तोएबा को पाकिस्तान का अच्छा समाजसेवी संगठन कहा जाता है. यह बात कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने की है। बुरहान वानी और हाफिज शहीद की बातचीत का ऑडियो सामने आने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में परवेज मुशर्रफ ने कहा कि इसमें कुछ भी अंचभित करने वाला नहीं है। दो लोग संपर्क में थे, हाफिज सईद की तारीफ करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि वह इंजीनियर और पढ़ा लिखा व्यक्ति है। लश्कर ए तोएबा पाकिस्तान का अच्छा समाजसेवी संगठन है। बाढ़ के दौरान उसने अच्छा काम किया था । बुरहान वानी का बचाव करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि भारत सरकार की नीतियों की वजह से उसे हथियार उठाने पर मजबूर होना पड़ा । मुशर्रफ ने कहा कि मैं यह बात स्वीकार नहीं करता कि हाफिज आतंकवादी है, यदि मैं वकील होता तो कोर्ट में उसका मुकदमा लड़ता और यदि मैं राष्ट्रपति होता तो उसका मुकदमा संयुक्त राष्ट्र में लड़ता । पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में नवाज शरीफ ने कहा कि वह युद्ध कराने वाले हैं। मोदी के लाहौर दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ चाहें तो वह कितनी बार भी पाकिस्तान आएं और उन्हें किस करें।