फैजाबाद। राम मंदिर निर्माण को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी आगे आने लगे हैं। गुरुवार की शाम बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण को लेकर अपील की। इस दौरान वे अपने साथ ट्रक में 3 हजार ईटें भी लेकर आए। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का यह जत्था जुलूस के रुप में मुसलमानों हक और ईमान के साथ आओ, श्रीराम मंदिर का निर्माण कराओ के नारे लगाते हुए अयोध्या की सड़कों से गुजरा। यह जत्था अधिग्रहित परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन करने जा रहा था तो पुलिस ने उसे वहां जाने से रोक दिया और उन्हें गया घाट की ओर भेज दिया। यहां से मंच के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। मंदिर निर्माण को लेकर इन मुस्लिम कारसेवकों के जुनून को देख अयोध्या के लोग दंग रह गए। अचानक एक साथ मंच के कारसेवकों को देख पुलिस भी सकते में आ गई। बाद में उन्हें वहां से भेज दिया। मुस्लिम मंच अध्यक्ष राष्ट्रवादी आजम खान ने कहा कि लोग एसी में बैठे हैं और रामलाल टैंट में बैठे हैं। जहां राम का जन्म हुआ और वे इस समय जहां विराजमान हैं, वहीं राम मंदिर बनना चाहिए। मंदिर निर्माण कराने को लेकर वे स्वयं लखनऊ से आए हैं। जबकि उनके मंच के सदस्य बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर सहित अन्य जिलों से आए हैं। साथ में ईटें भेंटकर मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं। प्रशासन ने मंदिर को बंद बताया तो विहिप से संपर्क किया, जिसको ये ईटें सौंप देंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY