लंदन। लंदन में एक स्कूल में एक मुस्लिम बच्ची इस वजह से रोक दिया गया कि बच्ची हिजाब पहनकर स्कूल आई थी। यह घटना लंदन के बर्मिंघम स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल की है। स्कूल प्रशासन ने चार साल की मुस्लिम बच्ची के हिजाब पहनने पर रोक लगा दी है। मुस्लिम बच्ची से कहा गया है कि उसे क्लास में हिजाब नहीं पहनना चाहिए। स्कूल पोशाक की सख्त नीति है। इसके तहत कोई छात्रा हिजाब नहीं पहन सकती। लड़की के पिता ने सिटी काउंसिल के लेबर कैबिनेट के सदस्य वसीम जफ र को मामले में दखल देने को कहा है। जफर ने इस मामले में प्रधानाध्यापिका से मिलकर कहा कि हिजाब पहनने से रोकना समानता संबंधी कानून के खिलाफ है। सेंटर क्लेयर्स स्कूल को अपनी आस्था के तहत ड्रेस कोड निर्धारित करने का अधिकार है। जैसे किसी मुस्लिम आस्था वाले स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने को अनिवार्य बनाने का अधिकार है।

LEAVE A REPLY