divorce
You will also be surprised, how divorced on a small matter, and let the wife out.

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले अनुसार 3 तलाक पर बैन लगने के बाद से ही मुस्लिम महिलाओं ने इसका स्वागत किया है। अब मुस्लिम महिलाएं तलाक के खौफ से बाहर आकर खुला का इस्तेमाल कर रही है। यूपी में पहला मामला राजधानी में देखने को मिला है। जहां पति से तंग आकर शाजदा खातून ने खुला लेने का एेलान किया है। सार्वजनिक तौर पर मांगा खुला, दरअसल, लखनऊ में ब्याही शाजदा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने शौहर जुबेर अली को, खुले सम्बंधी पत्र पेश किया है। हस्ताक्षर करते हुए शाजदा ने कहा है कि उसने अपने पति से ‘ख़ुला’ लेने के लिए बहुत कोशिश की। इसके लिये वह दो बार इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवा और एक दफा फिरंगी महल भी गई, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। खुला लेना मुस्लिम महिला का हक, लिहाजा, अब वह सार्वजनिक रूप से अपने शौहर को ख़ुला का नोटिस हस्ताक्षरित करके भेज रही है। कुरान और हदीस में इसे लेकर कोई रोक भी नहीं है, लिहाजा अब वह आजाद है। इस्लाम में शौहर को तलाक देने और महिला को ख़ुला लेने का अधिकार दिया गया है। ख़ुला लेने के बाद औरत अपनी मर्जी से रह सकती है। 18 महीने में 2 बार मांगा,  शाज़ाद खातून के मुताबिक वो 18 महीने से शौहर से अलग रह रही हैं। उनकी शादी 2005 में हुई थी। शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले उनके साथ मारपीट करते थे। शाज़ाद ने कहा कि जब मैंने अपने शौहर से तलाक मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद दारुल उलूम नदवा और फरंगी महल ने भी कोई मदद नहीं की। मुस्लिम वूमेन लीग ने की शाजदा की मदद, यह कदम उठाने में महिला की मदद करने वाली ‘मुस्लिम वूमेन लीग’ की महासचिव नाइश हसन ने बताया कि वह महिला अपने शौहर के जुल्म से बहुत परेशान थी और वह पिछले 18 महीने से उससे अलग रहकर शिक्षण कार्य करके अपना गुजारा कर रही थी। तमाम अपील के बावजूद उसका पति ना तो उसे तलाक दे रहा था और ना ही ख़ुला। 2 बार नदवा और फिरंगी महल जा चुकी है शाजदा- उन्होंने बताया कि शाजदा अपना ख़ुला कराने के लिए 2 बार नदवा और एक बार फिरंगी महल गई। वहां से उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि वह इस बारे में अपने शौहर की रजामंदी लेकर आए जबकि कुरान शरीफ में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। सार्वजनिक तौर पर ख़ुला लेने के अलावा हमारे पास और कोई इलाज नहीं था। महिला की ‘इद्दत’ की अवधि नवम्बर में खत्म होगी। उसके बाद उसका ख़ुला मुकम्मल हो जाएगा।

 

LEAVE A REPLY