मुंबई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता भगवान तिवारी का कहना है कि आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाई बन्दूकबाजÓ में उन्हें उनका किरदार सबसे अधिक पसंद है। ‘रईस और ‘मसान जैसी फिल्मों में काम कर चुके भगवान पुलिस अधीक्षक की भूमिका में दिखेंगे। अपनी भूमिका के बारे में भगवान ने कहा, यह पर्दे पर मेरे द्वारा अब तक निभाई गई भूमिकाओं में सबसे अलग है। मैंने इस भूमिका के लिए कई प्रयास किए हैं। किरदार के लिए चुने जाने के बाद मैं अपनी भूमिका के लिए अपने गृहनगर में पुलिस अधीक्षक से मिल, ताकि इस भूमिका में ढल सकूं। अभिनेता का कहना है कि रंगमंच से जुड़े होने के कारण वह हमेशा अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करने की कोशिश करते हैं। भगवान वर्तमान में टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर ‘गुलामÓ में नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY