लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री केट बेकिन्स्ले का कहना है कि उनका अपनी 18 वर्षीय बेटी लिली से रिश्ता काफी गहरा है।  डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, लिली बेकिन्स्ले और उनके पूर्व साथी माइकल शीन की बेटी है।
अभिनेत्री का कहना है कि उनकी बेटी उनके काफी करीब है। बेकिन्स्ले ने ‘हैलो’ पत्रिका को बताया, “मैं अपनी मां की एकलौती संतान हूं और लिली मेरी एकलौती संतान है।
ऐसे में रिश्ता काफी गहरा होता है, खासतौर पर अगर आप अकेले अपने बच्चे की जिम्मेदारी निभा रहे होते हैं। बेकिन्स्ले ने कहा, “ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बच्चे की अपनी शख्सियत और अपनी जिंदगी हो। यह मां या बाप के लिए भी मुश्किल होता है, लेकिन साथ ही यह महत्वपूर्ण भी होता है।

LEAVE A REPLY