लखनऊ। सपा में मचे घमासान पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ नहीं बल्कि हमेशा मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश के साथ हूं। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव का परिवार उनकी शादी के खिलाफ तो केवल मैं ही उनके समर्थन में खड़ा था। अमर सिंह ने कहा कि ‘दलाल’ कहे जाने से दुखी हूं। उन्होंने कहा कि मैंने रामगोपाल यादव को कभी ‘नपुंसक’ नहीं कहा। मैंने उन्हें दो बार ‘बाल गोपाल’ कहा था लेकिन कभी उनके खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग नहीं किया। मुझे कुछ भी हुआ तो उसके लिए रामगोपाल जिम्मेदार होंगे। सपा के महासचिव ने कहा कि अगर मेरी बलि से समस्या का समाधान होता है तो मेरी बलि दे दें। मुझे ना राज्यसभा की सीट चाहिए और ना सपा में महासचिव का पद। उन्होंने कहा कि मेरी राहुल गांधी से मुलाकात हो जाती है लेकिन अखिलेश से नहीं हो पाती है।