जयपुर। आज हुए नागर समाज के द्विवार्षिक चुनावों में अजय नागर को अध्यक्ष तथा डॉ. हरीश नागर को सचिव घोषित किया गया। श्री नागर पंचायती डेरा चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रबंध समिति के आज 28 अक्टूम्बर 2018 को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में निम्न प्रत्याक्षियों का नामांकन प्राप्त हुए एवं वैध पाए गए।
वैध नामांकन मे से किसी भी प्रत्याक्षी द्वारा नाम वापस नही लिए गए, अत:
नाम वापस लेने का समय समाप्त होने के पश्चात प्रबंध समिति का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
1. अध्यक्ष: अजय महेंद्र नागर
2. उपाध्यक्ष: अभय नागर
3. म. उपाध्यक्ष: श्रीमती उषा नागर
4. सचिव: डॉ. हरीश नागर
5. स. सचिव: कृष्णावतार नागर
6. कोषाध्यक्ष: श्री रमाकांत नागर
कार्यकारिणी सदस्य:
1. श्री प्रमोद नागर
2. श्री राजेश नागर
3. श्री सतीश दवे
4. श्रीमती नीरा दिवेटिया
5. श्रीमती अंजली नागर
विजय सोनी
चुनाव अधिकारी