vaibrent samit

जयपुर/नागौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को नागौर में चुनावी सभा करने पहुंचे। मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमले किए। राहुल गांधी का नाम लिए बिना नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नामदार प्रदेश के लोगों को किसानी समझाते घूम रहे हैं। उन्हें यह पता नहीं है कि मूंग-मसूर में क्या अंतर है। चने का पौधा होता है या चने का पेड़, यह भी नहीं पता। यह चुनाव नामदार और कामदार के बीच है। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबका साथ सबका विकास पर ध्यान देते हुए हर वर्ग को लाभांवित किया है। मोदी ने कहा कि हमारा सपना है कि भारत माता को जगत गुरु के स्थान पर विराजित करने का। इस सपने को लेकर हम काम कर रहे हैं। नागौर की पहचान मेहनत और मेहनतकश लोगों से है। कामदार से है। नागौर के खून में संस्कार है। कण-कण शौर्य की गाथा कहता है और प्रेरणा देता है। मोदी ने कहा कि आपकी तरह मैं हूं। सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ है। गरीबों के लिए सरकार ने काम किया है।

अगर कोई गरीब बीमार हो जाए तो सरकार के अलावा उसके लिए कोई नहीं होता। यह दर्द वहीं जान सकता है जो आपमें से निकला हो। इस चुनाव में काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। मोदी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि करोडों लोगों को पक्के घर बनाकर दिए हैं। पानी, बिजली और रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मोदी ने वसुंधरा राजे को बधाई देते हुए कहा कि राजे ने राजस्थान में डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का भागीरथ प्रयास किया है। भामाशाह योजना से करोड़ों लोगों को लाभ मिला। रोजगार दिया। सभा में हजारों लोगों ने जमकर मोदी के जयकारे भी लगाए।

LEAVE A REPLY