कोहिमा। नागालैण्ड के सीएम टी.आर.जेलियांग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते कुछ दिनों से स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33फीसदी सीट आरक्षित करने के फैसले के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए जेलियांग ने अपने पद से इस्तीफा दिया। राज्यपाल पी.बी.आचार्य ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है। रविवार को जेलियांग ने पद छोडऩे की घोषणा की थी। राज्यपाल ने अगले आदेश तक कार्य करने को कहा है। आज सोमवार को नगा पीपुल्स फ्र ंट के विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा। नागालैण्ड की साठ सदस्यीय विधानसभा में पूर्व सीएम व सांसद नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन है। इनमें आठ निर्दलीय भी है।

LEAVE A REPLY