नई दिल्ली। इंफोसिस को नया चेयरमैन मिल गया है। विशाल सिक्का के इस्तीफे देने के बाद इंफोसिस बोर्ड ने नंदन नीलेकणी को नया चेयरमैन बनाने की घोषणा की है। नीलेकणी की वापसी से इंफोसिस में तीन साल का वह प्रयोग भी समाप्त हो गया हि, जिसमें गैर संस्थापक को सीईओ बनाया गया था।
उधर, नीलेकणी ने बयान दिया है कि वह इंफोसिस में लौटकर खुश है। नीलेकणी ने मैनेजमेंट के पुराने मामलों की समीक्षा करने के संकेत देते हुए कहा कि वे तमाम पहलुओं पर सभी पक्षों से बात करेंगे। कंपनी के कस्टमर, इंवेस्टर्स और शेयर होल्डर्स ने कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखकर नीलेकणी को वापस लेने का आग्रह किया था। इसे देखते हुए बोर्ड ने यह नीलेकणी को चेयरमैन पद दिया है।