जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को समाचार एजेन्सी एएनआई से वार्ता करते हुए नोटबंदी, जीएसटी, किसान कर्जमाफी, सर्जिकल स्ट्राइक आदि विषयों पर खुलकर बोले। पीएम नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी पर कहा कि नोटबंदी लागू करने के फैसले के एक साल पहले ही बता दिया था कि जिसके पास भी कालाधन हो, वो जमा करा दे। नोटबंदी कोई झटका नहीं थी।
नोटबंदी से कालाधन पर रोक लगी है, जो देश को आर्थिक तौर पर मजबूती देगी। इस फैसले से ईमानदारी का माहौल बना है। नोटबंदी देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए की गई है। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि देश के बाहर जमा कालाधन भी वापस लाया जाए। मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि नोटबंदी के एक साल पहले कह दिया था कि किसी भी तरह का कालाधन है तो उसे जमा करा दो। कोई काली कमाई है तो उसके बारे में सूचना दो, लेकिन लोगों ने सोचा मोदी भी बाकी लोगों की तरह ही काम करेंगे। हमने नोटबंदी करके कालेधन पर चोट की है।