– जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, नारकोटिक्स विभाग का इंस्पेक्टर अमन फोगाट 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एनडीपीएस के एक केस में मांग रहा रिश्वत। घर में 6 लाख रुपए मिले। जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि मे से 30 हजार रुपये भारतीय मुद्रा में और 1लाख 70 हजार रुपये डमी करेंसी में थे। यह रिश्वत एनडीपीएस के एक मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में मांगी गई थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग का इंस्पेक्टर अमन फौगाट एक मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में 5 लाख रुपये मांग रहा है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। शिकायत सही मिलने पर आज अमन फौगाट को परिवादी से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान फौगाट के घर पर तलाशी ली गई, जहां पर 6 लाख रुपये नकदी मिली है।
फौगाट चुरू जिले के सुजानगढ़ का है। सूत्रों के मुताबिक फौगाट खुद को ईमानदार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता था। बताया जाता है कि शादी में दहेज नहीं लिया था। एक रुपए व नारियल लेकर शादी की थी। अब रिश्वत लेते पकड़े जाने पर विभाग व समाज में खूब चर्चा हो रही है कि एक रुपए में शादी करने वाला लाखों की रिश्वत लेते धरा गया।