नई दिल्ली। भारतीय मूल के नासा एक 35 वर्षीय मुस्लिम वैज्ञानिक को अमेरिकी सीमा पर उस समय हिरासत में ले लिया गया। जब वे अपने घर के लिए लौट रहे थे। वैज्ञानिक सिद बीकनवर ने इस घटना को सोशल मीडिया के माध्यम से बयां किया। इस दौरान कस्टम से जुड़े अधिकारियों ने उनको अपना मोबाइल फोन अनलॉक करने के लिए भी मजबूर किया। बीकनवर कैलिफोर्निया के पासाडोना शहर में जन्में और स्पेस टेलीस्कोप के लिए प्रौद्योगिकी तैयारी कर रहे हैं। बीकनवर ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि पिछले सप्ताह वे अपने घर के लिए अमेरिका लौट रहे थे। तभी सिक्युरिटी के अफसरों ने हिरासत में ले लिया। उन्हें उन लोगों के साथ एक जगह पर रखा गया जहां मुस्लिम प्रतिबंध के चलते लोगों को रोका गया। वे मेरे मोबाइल फोन को अनलॉक करने के लिए मजबूर कर रहे थे। मैंने मोबाइल नासा का होने व उसकी रक्षा के लिए कहा। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को अमेरिका में जन्म लेने, नासा का इंजीनियर होने व वैध अमेरिकी वीजा के साथ यात्रा करने की बात कही। फिर भी उन्होंने मेरे दोनों मोबाइलों के पासवर्उ ले ही लिए। जब तक डाटा कॉपी नहीं हुआ मुझे हिरासत में ही रखा।

LEAVE A REPLY