– समाज सुधारक, परिचय सम्मेलन समेत कई बिन्दुओं पर होगी चर्चा
जयपुर। अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय आमसभा 22 अक्टूबर को गोनेर स्थित बागड़ा समाज की धर्मशाला में होगी। इस आमसभा में समाज सुधारक, परिचय सम्मेलन, प्रतिभावान छात्रों के सम्मान, सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि पर चर्चा की जाएगी और सभी की राय-मशविरा से सामाजिक कुरीतियों पर रोक के लिए फैसले लिए जाएंगे। इस आमसभा की तैयारियों के लिए रविवार को यहां महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय सिद्धार्थ नगर जयपुर में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण बागडा के नेतृत्व में बैठक हुई। इस बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।
समाज सुधार के सुझाव प्रपत्र पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान महासचिव सूरजमल चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रहलाद किशन शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश कंडीरा, प्रहलाद पतालिया समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर बद्रीनारायण बागडा ने मीडिया को बताया कि 22 अक्टूबर को महासभा की आमसभा में शादियों व सामाजिक कार्यक्रमों में फिजूलखर्ची, दहेज प्रथा, मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों के संबंध में समाजबंधुओं की सहमति और सुझाव पत्रों के आधार पर चर्चा होगी। समाज सुधार के फैसले लिए जाएंगे। पूरे देश भर से समाजबंधुओं से समाज सुधार के लिए सुझाव मांगे गए हैं और हर जगह बैठक हुई हैं।