नयी दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने आज कहा कि वह शहर में कारों के लिए 13 नवंबर से लागू हो रही सम-विषम योजना की आज दोपहर दो बजे समीक्षा करेगा।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के जानलेवा स्तर से निपटने की योजनाओं के तहत आप सरकार ने सम-विषम योजना लागू करने की घोषणा कल की थी।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह पिछली सम-विषम योजनाओं के दौरान वायु गुणवत्ता पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।
अधिकरण ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील को निर्देश दिया कि वह सभी जरूरी आंकड़ों के साथ तैयार रहें, उसे दिखाएं और अगली सम-विषम योजना को लागू करने के कारणों की जानकारी दें।
पिछले वर्ष 21 अप्रैल को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अधिकरण को बताया था कि इस तथ्य को बताने वाले कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि सम-विषम योजना के दौरान दिल्ली में वाहनों से होने वाला वायु प्रदूषण कम हुआ है।