जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर दौरे पर रहेंगे। प्रातः 11.00 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रातः 11.15 बजे जयपुर के आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान पहुँचेंगे, जहाँ पर कार्यालय भूमि की शिलापट्टीकाओं का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात् शक्ति केन्द्र सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, जिसमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सीकर लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केन्द्र से ऊपर के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे। ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’’ के मूल मंत्र के साथ आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष से लेकर ऊपर तक के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे।
शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर 2.00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी व संयोजक, भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी भाग लेंगे। उसके बाद सायं 4.00 बजे प्रदेश कौर कमेटी की बैठक को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात् दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।