navayog sooyoday seva samiti evan aayoon mantraalay ke tatvaadhaan mein chehare ka mittee snaana ka keeteermaan banaaya

लखनऊ। उत्तराखंड के इतिहास मे नवयोग सूयोदय सेवा समिति एवं आयूष मंत्रालय के तत्वावधान मे चेहरे का मिट्टी स्नाना का कीतीर्मान बनाया गया इंडिया बुक औफ रिकार्ड के सदस्य डॉ भानुप्रताप ने बताया 1200 से अधिक संख्या कीर्तिमान बनाया संस्था के संस्थापक निदेशक योगाचार्य डॉ नवदीप जोशी को मेडल पहना कर यह सम्मान दिया गया मुख्य अतिथि जिÞलाधिकारी श्री शैष नारायण पान्डेय ने कहा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर भव्य कार्यक्रम से चम्पावत की जनता को इस पद्धति के जनजागरण का लाभ मिलेगा । पुलिस अधिक्षक एवं उपजिलाधिकारी ने भी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के अनेक लाभ गिनाये दिल्ली से आये प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ डी० एन० शर्मा प्राकृतिक खान पान का पर लोगों को बताया । आयूष मंत्रालय के सदस्य डॉ एम० के० तनेजा ने स्मरण शक्ति बढ़ाने के योग क्रिया बतायी अक्षय कृषि परिवार के राष्ट्रीय सचिव डॉ बैरेनदम गुणाकर ने प्राकृतिक कृषि से होने वाले लाभ बताये समापन सत्र के मुख्य अतिथि मा० सुधीर , राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सेवा भारती ने सेवा ही जीवन का आधार है प्राकृतिक चिकित्सा सस्ती , सरल एवं उत्तराखंड के लिए अधिक अनुकूल है यह सेवा का भाव भी जाग्रत करती है अध्यक्ष श्री लीलाधर पान्डेय ने 2004 से समिति द्वारा किए गये स्वास्थ्य ,प्राकृतिक खेती एवं ग्राम्य विकास मे सेमिनार एवं कार्यशाला द्वारा जनजागरण कर रही है । संरक्षक डॉ देवी दत्त जोशी ने बताया नवयोग यात्रा द्वारा शहरों मे हो रहे तनाव को दूर करने के लिए गॉवो मे जाकर प्राकृतिक वातावरण मे 3 दिन की दिनचर्या मे रह कर शान्ति । ।संघ के सह प्रान्त प्रचारक श्री देवेन्द्र जी ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप शिरकत की नगर पालिका अध्यक्ष श्री विपिन कुमार आन्तरराष्ट्रीय गायक शेरी सिंगर रहेंगे । कार्यक्रम मे अनिल कुमार मौर्य,धर्मेंद्र पान्डेय ,जनकी , प्रतिभा अग्रवाल , दीपक जैन , कैलास लोहनी , उर्मिला चन्द , कुन्दन मेहरा , बीना अग्रवाल , डॉ नवजीत जोशी , प्रमोद , कमल बविता , कैलाश , थपलियाल, रेखा ,डॉ नवनीत ,करन , , दीक्षा गुप्ता ने संचालन किया समापन शारदा आरती से किया गया ।

LEAVE A REPLY