Navin Pilania, claims,invited, join BJP
Navin Pilania, claims,invited, join BJP

जयपुर: एनपीपी टिकट पर चुने गये आमेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन पिलानिया ने आज कहा कि उन्हें भी भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण था। पिलानिया ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने इसलिये अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों की पिछले साढे चार साल से आचोचना कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा में शामिल होना जनता के दिये गये जनादेश के खिलाफ होता। पिलानिया ने कहा कि राज्य सरकार के शासन में युवा, किसान, मजदूर और दलित सभी परेशान है। ऐसे में उन्होंने पार्टी में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का सत्ता में आना मुश्किल है। जब उनसे पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में किस पार्टी से चुनाव लडेंगे तो पिलानिया ने कहा कि इसके लिये वह आमेर विधानसभा की पंचायतों में जायेंगे।

गौरतलब है कि पिलानिया के अलावा एनपीपी के प्रदेशाध्यक्ष डा. किरोडी लाल मीणा और दो अन्य विधायकों ने कल भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

LEAVE A REPLY