अमृतसर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ अब पंजाब चुनावी रंग में रंगा नजर आता है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल भरकस प्रयास करने में जुटे हैं। इधर हाल ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस की शरण में आए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के रविवार को सामने आए पोस्टर से विवाद उभर सकता है। अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे सिद्धू के जो पोस्टर लगाए गए, उसमें यह अपील की गई कि पंजाब का सीएम बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाए। पोस्टर में कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो भी लगाई गई है। सिद्धू के इस तरह के पोस्टर लगने से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह व सिद्धू के मध्य पटरी पर आए रिश्ते एक बार कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत बन सकते हैं। हालांकि पंजाब में सीएम पद को लेकर अभी किसी नाम का आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिर भी लोग ऐसा कयास लगा रहे कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। ऐसे में पार्टी यदि बहुमत में आए तो कैप्टन अमरिंदर की दावेदारी प्रमुखता से होगी। इन सबके बीच हाल ही कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का पोस्टर सामने आना कांग्रेस पार्टी के लिए एक उलझन भरा पेंच साबित हो सकता है। वहीं अक्सर अपने टवीट से चर्चाओं में रहने वाले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल यहां भी नहीं चूके। अमरिंदर ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया अपने टिवटर पर लिखा कि चुनाव से कुछ ही दिन पहले सिद्धू व कैप्टन के बीच एक गंदा युद्ध शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY