पंजाब। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार करेंगे। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर व परगट सिंह कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा हो चुकी है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है। बस औपचारिक्ताएं ही बाकी हैं। कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी हमारे साथ हैं। वह किसी सीट से चुनाव नहीं लडऩा चाहते, लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। बीजेपी का दामन छोड़कर आवाज़-ए-पंजाब नाम से अपनी नई पार्टी बनाने वाले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के कांग्रेस से जुडऩे की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और ऐसे में सिद्धू के कांग्रेस से जुडऩे के कयास पहले ही आम थे। सितंबर में पूरे धूमधाम के साथ सिद्धू ने अपने अलग सियासी मंच का ऐलान करते हुए समान सोच वाली पार्टियों को साथ आने का न्योता दिया था। आवाज़-ए-पंजाब के दो नेता बैंस बंधु ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। इसके बाद से ही सिद्धू के कांग्रेस के साथ जाने की अटकलें थी।नवजोत सिंह सिद्धू, परगट सिंह और बैंस बंधु ने मिलकर आवाज़-ए-पंजाब नाम से दल बनाया था। बैंसबंधु आत्म नगर से निर्दलीय विधायक सिमरजीत बैंस और उनके बड़े भाई बलविंदर बैंस (लुधियाना दक्षिण से निर्दलीय विधायक) ने आप के साथ गठजोड किया है।

LEAVE A REPLY