चण्डीगढ़। कपिल शर्मा कॉमेडी शो में एंकर और पंजाब सरकार में मंत्री नवज्योत सिद्धू कार्यक्रम के दौरान डबल मीनिंग जोक्स के मामले में फंस गए हैं। इस मामले में एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 8 अप्रेल के कपिल शर्मा कॉमेडी शो में नवज्योत सिद्ध ने कुछ डबल मीनिंग चुटकुले सुनाए। तब वे परिवार के साथ यह शो देख रहे थे। इस वजह से उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी। अश्लील जोक्स को लेकर एचसी अरोड़ा ने पंजाब के मुख्य सचिव को शिकायत पत्र दिया है, साथ ही इस मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे। शिकायत में बताया है कि सिद्धू ने डबल मीनिंग जोक्स के माध्यम से सूचना एवं प्रौद्दोगिकी एक्ट का उल्लंघन किया है। वहीं सिद्धू ने अरोड़ा के आरोपों से इंकार किया है।

LEAVE A REPLY