Navjyot Singh Sidhu, Kapil Sharma boycott show
Navjyot Singh Sidhu, Kapil Sharma boycott show

जयपुर। पुलवामा आतंकी हमले के बाद अपने बयानों से विवादों में आए नवज्योत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अपने बयानों पर अड़े रहे और पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंक के खिलाफ बड़े बडे बयान देते थे। पुलवामा आतंकी हमले के दौरान सरकार ने पूरी सुरक्षा नहीं बरती। हमले के बाद आखिर कहां गई 56 इंच की मोदी सरकार।

नवज्योत सिंह ने अपने पूर्व बयान पर पर पूरी तरह कायम रहते हुए कहा कि चार आतंकियों के चलते किसी देश का विकास नहीं रुकना चाहिए। आतंकी हमला दुखद है। आतंकियों को सजा देना आवश्यक है। आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। पंजाब के लुधियाना में नवज्योत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी बात को मीडिया ने पूरा नहीं दिखाया है। मैं आतंकवाद के लिए डटकर खड़ा हूं। मेरे लिए देश सबसे पहले है। आतंक रुपी सांपों को कुचलना जरुरी है। नवज्योत ने कहा कि सरकार को फौजियों के काफिले की सुरक्षा पर ध्यान रखना चाहिए। जैसे मंत्री की सुरक्षा पर रखते हैं, वैसे ही सेना के काफिलों का रखे।

LEAVE A REPLY