बस्तर, बस्तर के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए है। 14 जवान घायल हैं। घायलों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया। यहां से उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा है। बता दें कि टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे। मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल जवानों का नाम: ओमप्रकाश, हरेंद्र सिंह, खड़ेकर रामदास, गोपीनाथ बासू भातरी, टी मधुकुमार, मलकीत सिंह, सिपाही लांबा, राजेश पंचाल, मनोज नाथ, मो. इरफान, ई. वंकेश, विकास कुमार, अविनाश शर्मा। टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप का मंगलवार को ही ओपनिंग था और इसी दिन सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है।
- अजब गजब
- आतंकवाद
- कर्मचारी संघ
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- दुर्घटना-हादसे
- शासन-प्रशासन