Naxalites set fire to eight vehicles and machines

रायपुर।: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।\कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के इरागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावलवाही गांव के करीब नक्सलियों ने आज सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चुरेगांव और सवालवाही गांव के मध्य सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। हथियारबंद नक्सली पहुंचे और काम कर रहे मजदूरों को वहां से भगा दिया। बाद में नक्सलियों ने तीन ट्रेक्टर, एक ट्रक और एक जेसीबी मशीन समेत आठ वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब घटना की जानकारी ​पुलिस दल को मिली तब क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY