aar.tee.dee.see

जयपुर । पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुरूवार को पर्यटन भवन का दौरा किया तथा कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। सिंह ने पर्यटन के नवीन लोगो एवं नवीन मीडिया प्लान के साथ राजस्थान पर्यटन के देश-विदेश में प्रभावी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के आदेश जारी किये । उन्होंने पर्यटन के विज्ञापनों पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग के विज्ञापन विशिष्ठ प्रकृति के होते हैं, इस कारण इन्हें संवाद के माध्यम से जारी न कर पर्यटन विभाग के स्तर पर सीधे जारी किया जाना चाहिए ।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांगो पर आश्वासन देते हुये, प्रबन्ध निदेशक, आर.टी.डी.सी. को कर्मचारियों की यूनियन से विचार-विमर्श कर मांगों का निराकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा इसके लिए विभागीय अधिकारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों की एक संयुक्त कमेटी के गठन के आदेश भी प्रदान किए। बैठक में पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव,एवं अध्यक्ष, आर.टी.डी.सी., श्रीमती श्रेया गुहा, प्रबन्ध निदेशक, आर.टी.डी.सी. एच. गुईटे एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY