मुम्बई। महाराष्ट्र के एक विधायक रमेश कदम के पुलिस अधिकारी को धमकाए जाने वाला वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में कदम अफसर को कह रहे हैं कि वे मुझे नहीं जानते हैं, मैं कौनू हूं। अफसर के साथ बदसूलकी की गई। इसका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कदम के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वे इसे गलत बताते हुए कदम की भत्र्सना कर रहे हैं। कदम करीब डेढ़ साल से महाराष्ट्र जेल में है। उन पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी और अवैध सम्पत्ति एकत्र करने का आरोप है। तारीख पेशी पर पुलिस वैन के आने में देरी होने पर कदम का पारा चढ़ गया और वे वहां तैनात पुलिस अफसर को कोसने लगे और गाली-गलौच भी की। कदम एनसीपी के विधायक हैं। इस बदसूलकी व अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर अफसर ने रोजनामचे में रिपोर्ट दर्ज की है। कदम का यह भी कहना है कि अफसर उससे पैसे मांग रहे थे, इसलिए उसने एतराज जताते हुए यह कहा। हालांकि अफसर का कहना है कि उसने कोई पैसे नहीं मांगे है। वह तो गलती सामने आने पर झूंठा दोष लगा रहा है। गौरतलब है कि मतंग समुदाय के सदस्यों को वित्तीय मदद देेने के लिए पिछली सरकार ने अन्नाभाऊ साठे डवलपमेंट कार्पोरेशन का गठन किया था। हालांकि कार्पोरेशन की राशि को मतंग ने अपनी कंपनियों में निवेश करवा दिया। इस आपराधिक कृत्य की जांच में आरोप सही पाए जाने पर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। कोर्ट ने कदम की कंपनियों की 135 करोड़ रुपए की सम्पत्तियों को अटैच करने के आदेश दे रखे हैं।

LEAVE A REPLY