नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आज कहा की कि उसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा उस महिला से भेंट करेंगी जिसका पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कथित रुप से यौन शोषण किया था। आयोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘अध्यक्ष रेखा शर्मा की अगुवाई में एनसीडब्ल्यू की एक टीम उस लड़की से मिलने के लिए आज रात सूरत रवाना होगी जिसका हार्दिक पटेल ने (कथित) यौन शोषण किया है। इस संबंध में आयोग को शिकायत मिली है।’’ एनसीडब्ल्यू ने यह भी कहा कि इस मामले में पीड़िता शिकायतकर्ता नहीं है लेकिन वह आयोग की सदस्यों से बात करना चाहती है।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस शिकायत में उस लड़की के बारे में निजी सूचनाएं हैं जो आयोग से गोपनीय तरीके से बात करना चाहती है क्योंकि उसे सामने आते हुए डर लग रहा है। आयोग की टीम उस लड़की से बात करेगी और मामले की गहन छानबीन करेगी, तत्पश्चात रेखा शर्मा मीडिया से बात करेंगी।’’ आयोग ने पहले कहा था कि वह सोशल मीडिया पर आये हार्दिक पटेल के सेक्स वीडियो के बारे में दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी की शिकायत की भी पड़ताल कर रहा है। गुजरात चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस से हाथ मिला चुके पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक ने कहा है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गयी है और यह भाजपा की ‘गंदी राजनीति’ है। गुलाटी ने 22 नवंबर को आयोग से शिकायत की थी और इस मामले की जांच करने तथा पुलिस को दोषी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। वैसे आयोग के प्रवक्ता ने आज कहा कि वर्तमान शिकायत वकील द्वारा की गयी शिकायत से भिन्न है।