जयपुर/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि देश में परिवहन और लाॅजिस्टिक सुविधाओं को सहज बनाने के लिए मल्टी-माॅडल लाॅजिस्टिक पाक्र्स के विकास में तेजी लाने की जरूरत है। इसके लिए पष्चिमी भारत के बंदरगाहों को उत्तर के औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने के लिए काॅरीडोर के रूप में राजस्थान आदर्ष स्थान है। राजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय भारत एकीकृत परिवहन और लाॅजिस्टिक सम्मेलन-2017 के समापन सत्र को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन, केन्द्रीय कौषल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टी-माॅडल लाॅजिस्टिक पार्क विकसित होने से रेल, सड़क, वायु, एवं जल परिवहन से जुड़ी वेयरहाउसिंग, बैंकिंग, कार्गो-कंटेनर टर्मिनल्स एवं व्यवसाय के सुगम संचालन के लिए आवष्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। इससे वस्तुओं की उत्पादन लागत एवं परिवहन व्यय में कमी के साथ ही समय की बचत भी हो सकेगी। उन्होंनेे बताया कि अलवर के भिवाड़ी, जयपुर के फुलेरा, अजमेर के ब्यावर और बेगुसराय, पाली के मारवाड़ जंक्षन और सिरोही के स्वरूपगंज में प्रस्तावित मल्टीमाॅडल लाॅजिस्टिक सुविधाओं के विकसित होने से राज्य के उद्योगों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के काॅनकोर द्वारा स्वरूपगंज के 400 एकड़ क्षेत्र में रेल ट्रांसषीपमेंट हब बनाया जा रहा है। यह दक्षिण-पष्चिम राजस्थान में उपलब्ध कोयला व सीमंेट के कच्चे उत्पादों के लिए वरदान साबित होगा। 1483 कि.मी. लम्बे दिल्ली मुम्बई औद्योगिक काॅरीडोर और डेडिकेटिड फे्रट रेल काॅरीडोर बनने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली देष की औद्योगिक राजधानी मुम्बई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से सीधी जुड़ जाएगी। इस हाईस्पीड काॅरीडोर का 40 प्रतिषत हिस्सा राजस्थान से गुजरेगा और यह काॅरीडोर राजस्थान की औद्योगिक प्रगति के लिए इंजन की तरह कार्य करेगा।
-नई दिल्ली-जयपुर के बीच नया एक्सप्रेस हाईवे
सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनूस खान ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी, तथा हरियाणा एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच हुए विचार विमर्ष के बाद नई दिल्ली से जयपुर नए एक्सप्रेस हाईवे के अलाईनमेंट को अंतिम रूप देने पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि अजमेर-जालंधर के मध्य 6 लेन का नया हाईवे विकसित करने पर भी सहमति हुई है। यह हाईवे किषनगढ़-हनुमानगढ़-डीडवाना आदि स्थानों को जोड़ेगा।
चार साल में तेजी नही आई
अब देखते है क्या होता है
Good संपादकीय